भारत की आजादी का अमृत महोत्सव 75 वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में
12 मार्च 2021 को आदरणीय प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने साबरमती आश्रम से पदयात्रा को झण्ड़ी दिखा कर भारत की आजादी के अमृत महोत्सव का शुभांरम्भ किया जो 81 यात्री 241 कि0मी0 की दूरी तय कर 25 दिन तक अहमदाबाद से ढांड़ी तक तय करेंगें । भारत सरकार का कृषि मंत्रालय भी विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से इसमें अपनी सहभागिता दर्ज करायेगा । इस कड़ी में 18 जून 2021 को भा0कृ0अनु0प्र0 का प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन प्रभाग ने आजादी की 75 वी वर्षगांठ उचित ढ़ंग से मनाने के लिए किसान जागरूकता अभियान का पूरे देश की भा0कृ0अनु0प्र0 संस्थाओं विषय विशेष “उर्वरकों का सन्तुलित प्रयोग” अभियान का आयोजन किया । इस दिशा में भा0कृ0अनु0प्र0 के निर्देशों की पालन में केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान ने एक कार्यक्रम का आयोजन आज दिनांक 18 जून 2021 को फेसबुक लाइव के माध्यम से किसानों को जागरूक करने का प्रयास किया । लाईव कार्यक्रम की शुरूआत संस्थान के निदेशक ने शुरूवाती टिप्पणी संस्थान की गतिविधियों के साथ-साथ रसायनिक खादों के तर्कसंगत उपयोग के बारे में जानकारी दी । किसानों को जैविक खेती व गोबर की खाद के गुणों का वर्णन विस्तार से किया । अन्य वक्ताओं में ड़ा0 पी0सी0लैलर, ड़ा0 नवनीत सक्सेना, ड़ा0 वी0बी0दिक्षित व ड़ा0 सज्जन सिंह ने किसानों को विषय के विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी । किसान सुरजीत सिंह ने जहर मुक्त खेती पर अपने अनुभव किसानों से सांझा किये । मिट्टी जांच परिक्षण के बारे में किसानों को विशेष रूप से बताया गया । केन्द्रीय भैंस अनुसधांन सस्थांन के फेसबुक पर लाखों किसान जुड़े हुए हैं । इसी को माघ्यम मानते हुए हमने इन किसानों तक पहुंचने का प्रयास किया है ।