आज दिनांक को केंद्रीय भैंस अनुसन्धान संस्थान में ” कृत्रिम बुद्धिमता और हिंदी ” पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया I इस का आयोजन संस्थान के निदेशक डॉ टी के दत्ता के निर्देशन और हिंदी अधिकारी डॉ सज्जन सिंह प्रधान वैज्ञानिक की देख रेख में किया गया
Iइस कार्यशाला की समन्वयक डॉ सुनेश बल्हारा और डॉ सरिता यादव ने कार्यशाला में जुड़े लगभग ५० प्रतिभागियों को विस्तार से कम्प्यूटर की द्वारा हिंदी को किस तरह अंतर्राष्ट्रीय सत्तर पर बढ़ाव दे सकते हैं और किस प्रकार से अन्य भाषाओं के साथ हम आगे बढ़ सकते हैं की जानकारी दी I सभी प्रतिभागियों को प्रयोग के माध्यम से समझाया की किस प्रकार कृत्रिम होशियारी का प्रयोग कर हम आपने अंग्रेजी में लिखे शोधों का आम जन तक पंहुचा सकते हैं ताकि उपभोक्ता उस से लाभान्वित हो सके , हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय हिंदी दिवस से प्रेरणा लेकर और आदरनिये प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी जी के आव्हान पर इस कार्यशाला का आयोजन किया गया , संस्थान के सभी वैज्ञानिकों ,अधिकारिओं और कर्मचारियों ने इस आयोजन में बढ़ चढ़ हिस्सा लिया ,संसथान के हिंदी अधिकारी डॉ सज्जन सिंह ने भविष्य में भी ऐसे आयोजन जारी रखने का प्रस्ताव रखा जिसको धवनि मत से सहमति मिली ,अंत में सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद प्रस्ताव श्री कृष्ण कुमार जी
द्वारा ज्ञापित किया गया I