सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2020
केंद्रीय भैंस अनुसन्धान संस्थान हिसार में २७ अक्तूबर से ०२ नवम्बर 2020 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया गया | सप्ताह के पहले दिन संस्थान के कर्मचारीगण एवं उनके बच्चों ने पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता में बढचढ कर भाग लिया तथा उनके माध्यम से भ्रष्टाचार हटाने का संदेश दिया | अगले दिन संस्थान के कर्मचारियों ने ‘सतर्क भारत, समृद्ध भारत’ विषय पर निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया | दिनांक २९.१०.२०२० को ११.०० बजे संस्थान के निदेशक डा सतबीर सिंह दहिया ने सभी कर्मचारियों को सतर्कता की शपथ दिलाईं और अपील की कि सभी लोग जीवन के हर क्षेत्र में इमानदारी बरतें तथा सतर्क रहें | इसी कड़ी में दिनांक ३१.१०.२०२० को संस्थान के प्रांगण में निदेशक महोदय ने राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में एकता की शपथ दिलाई | कार्यक्रम के अंतिम दिन संस्थान के सतर्कता अधिकारी डा नवनीत सक्सेना ने सतर्कता के ऊपर व्याख्यान दिया तथा सभी कर्मचारियों से विचार विमर्श किया कि संस्थान की सभी प्रकार की गतिविधियों में सतर्कता कैसे बरती जाए या बढाई जाए | उसके साथ ही निदेशक महोदय के हाथों विजयी प्रतियोगियों को पुरस्कार वितरण किया गया | इन सभी कार्यक्रमों के दौरान कोरोना से बचाव के लिए सामाजिक दूरी एवं मास्क का प्रयोग किया गया |