सार्क देशों के पशु वैज्ञानिकों के लिए छ: दिवसीय प्रशिक्षण का विधिवत शुभारंभ 22 अगस्त, 2016 को केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान, हिसार में डा.त्रिलोचन महापात्र, सचिव डेयर एवं महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा, डा. हबीबर रहमान, उपमहानिदेशक (पशु विज्ञान) की उपस्थिति में किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के निदेशक डा. इन्द्रजीत सिंह ने की । सात दिनों तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में 5 सार्क देशों (बांगलादेश, श्री लंका, पाकिस्तान, नेपाल व भारत) के 17 वैज्ञानिक डेरी पशुओं के खान-पान, प्रजनन, जनन, बिमारियों से बचाव एवं प्रबंधन पर वैज्ञानिक प्रशिक्षण लेंगें । उद्घाटन कार्यक्रम में बोलते हुए डा. महापात्र ने भारत सरकार तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा पङोसी सार्क देशों के साथ भारत के घनिष्ट संबंधों तथा संस्थान में हो रहे अंतर्राष्ट्रीय स्तरके शोध कार्यों पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम में आये सार्क कृषि केन्द्र, ढाका के डा. सिद्दीकी ने इस अवसर पर संस्थान तथा भारत सरकार द्वारा संस्थान में प्रशिक्षण का अवसर देने पर धन्यवाद दिया तथा इस तरह के प्रशिक्षण को आगे भी किए जाने की आशा व्यक्त की ।