माननीय श्री मोहन भाई कुंडारिया, केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भारत सरकार ने केन्द्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान का 31 मई 2016 को दौरा किया । संस्थान के निदेशक डा. इन्द्रजीत सिंह ने मंत्री जी को कृषि फार्म व पशुशालाओं का भ्रमण करवाया तथा संस्थान में चल रहे शोध कार्यों के बारे में बताया । मंत्री जी ने उत्कृष्ट शोध कार्य के लिए निदेशक व सभी वैज्ञानिकों को बधाई दी । मुर्रा भैंस तथा अन्य नस्लों के संरक्षण व संवर्धन में संस्थान के देश-विदेश में योगदान की प्रशंसा की तथा मंत्रालय से संस्थान की हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । इस अवसर पर मुर्रा भैंस पालक कल्याण संगठन से संबंद्ध पदाधिकारी व किसान भी मंत्री जी से मिले तथा भैंस पालन को अधिक प्रोत्साहित व फायदेमंद बनाने के कुछ सुझाव व संगठन के विकास संबंधी एक अनुरोध पत्र भी दिया ।