पशु पालन विभाग, भारत सरकार के कमिश्नर डॉ.सुरेश.एस.होन्नप्पागोल ने भैंस पालन प्रशिक्षण के प्रशिक्षुओं को सम्भोधित करते हुए कहा की हरियाणा के किसानों की बदौलत यहाँ की भैंस नस्ल दूध उत्पादन में विश्वस्तर पर जानी जा रही है I ये पशुधन ही है जो हरियाणा के पशुपालकों को किसी भी प्राकृतिक आपदा को सहने की क्षमता प्रदान करते हैं I इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जो कि मुख्यत: अनुसूचित जाति एवं जनजाति के युवा पशुपालको के लिए आयोजित किया गया है जिसमे की लगभग 70 प्रतिभागी हैं I
डॉ इंद्रजीत सिंह निदेशक भा. कृ. अनु. प. – केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान , हिसार ने कमिश्नर डॉ.सुरेश.एस.होन्नप्पागोल का ह्रदय से धन्यवाद करते हुए कहा कि आपकी प्रेरणा से ये युवा किसान इस प्रशिक्षण के दौरान सीखे गए भैंस पालन के वैज्ञानिक तौर तरीकों को अपने अलावा अन्य किसानों तक भी पहुचांएगे I
